मनोरंजन

महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की पहली फिल्म की शूटिंग इटावा में शुरू, सपा जिलाध्यक्ष बोले– इटावा अब सिनेमा में भी आगे

विष्णु राठौर इटावा एक्सप्रेस

महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की पहली फिल्म की शूटिंग इटावा में शुरू सपा जिलाध्यक्ष बोले इटावा अब सिनेमा में भी आगे इटावा | जनपद के ऐतिहासिक सुमेर सिंह किले पर सोशल मीडिया से वायरल हुई अभिनेत्री मोनालिसा की पहली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग का शुभारंभ हो गया है। इस मौके पर रविवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ शूटिंग स्थल पर पहुंचे और टीम से मुलाकात की। शूटिंग स्थल पर फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा, निर्माता धीरेंद्र चौबे व कलाकारों से बातचीत करते हुए प्रदीप शाक्य ने कहा, “यह फिल्म मणिपुर की घटनाओं पर आधारित है, जिन हालातों को देश ने देखा और महसूस किया है। यह बहुत गर्व की बात है कि इस संवेदनशील और ज़रूरी विषय पर बनी फिल्म की शुरुआत इटावा से हो रही है। उन्होंने आगे कहा, इटावा सिर्फ राजनीति में ही नहीं, अब सिनेमा के क्षेत्र में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करवा रहा है। यहां के ऐतिहासिक स्थल, प्रतिभाएं और वातावरण फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त हैं। मोनालिसा और पूरी टीम को मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं।”फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” में मुख्य भूमिका निभा रहीं मोनालिसा महाकुंभ से सोशल मीडिया पर चर्चा में आई थीं। अब इस फिल्म के जरिए वह सिनेमा जगत में अपनी पारी की शुरुआत कर रही हैं। फिल्म की कहानी उत्तर-पूर्वी भारत के मणिपुर में हाल ही में हुई सामाजिक उथल-पुथल और मानवीय संवेदनाओं पर आधारित है। सुमेर सिंह किला, जहां यह शूटिंग हो रही है, इटावा की शान माना जाता है और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के चलते कई फिल्मों की पसंद बनता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button