थाना नसीरपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद गौरव

थाना नसीरपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार 
फिरोजाबाद, 04 मार्च 2025 जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियानों के अंतर्गत थाना नसीरपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना नसीरपुर पुलिस टीम ने सौरभ कुमार पुत्र राजकपूर, निवासी ग्राम केसरी, थाना नसीरपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 35/25 धारा 74, 352, 351(2) बीएनएस व 9M/10 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था।पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस की सतर्कता से लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।




