राजनीति

फार्मासिस्टों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

फार्मासिस्टों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 24 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन जारी है आज दिनांक 25,12,2024को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा इटावा के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में इटावा सदर की विधायक श्रीमती सरिता भदोरिया जी से मिले और मा.मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा l

मांग पत्र में फार्मासिस्टों ने बताया की कार्यरत फार्मासिस्टों एवं संवर्ग में उच्च पदों के वेतनमान योग्यता एवं कार्य के आधार पर नहीं दिया जा रहा है संगठन फार्मासिस्टों के पदनाम परिवर्तित करने, औषधियों का नुस्खा लिखने की मांग कई वर्षों से कर रहा है लेकिन उनकी मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जा रहा है,

उन्होंने फार्मासिस्ट संवर्ग में अराजपत्रित पदों पर कार्यरत फार्मासिस्टों को पद योग्यता व कार्यदायित्वों के अनुरूप ग्रेड पे देने, चीफ फार्मासिस्टों का ग्रेड पे 54 00 देने, प्रभार भत्ता देने और फार्मासिस्टों को दवा लिखने सहित 24 सूत्रीय मांगो पर त्वरित पहल करने की मांग की है, मांगों पर कोई भी कार्रवाई न होने पर 3 जनवरी 2025 को अपर निदेशक कार्यालय कानपुर पर प्रदर्शन किया जाएगा और 31 जनवरी 2025 को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ पर प्रदर्शन किया जाएगाl प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इटावा के संरक्षक श्री राजीव यादव अध्यक्ष श्री अरविंद प्रताप धनगर, कोषाध्यक्ष राजीव बाल्मीकि,संघर्ष समित अध्याय धर्मेन्द्र कुमार,मंत्री डॉ गजेंद्र भदोरिया, वारिश उपाध्यक्ष डा सुनील कुमार ,डॉ शशि कपूर दीक्षित, डॉ मनोज कुमार, योगेन्द्र सिंह,राजीव तिवारी, रामप्रताप सिंह, सुग्रीव सिंह,पुष्पदीप , प्रमोद कुशवाह, संदीप पाल अमित वर्मा राजीव कुमार, सतेंद्र दुबे,आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button