धर्म

ब्रज के रंगरसिया ग्रुप, गायक बाबू गप्पी, व इंस्टाग्राम स्टार जसवंतनगर के राम उत्सव में पेश करेंगे धार्मिक प्रस्तुति

इटावा एक्सप्रेस उप सम्पादक सुघर सिंह सफाई

ब्रज के रंगरसिया ग्रुप, गायक बाबू गप्पी, व इंस्टाग्राम स्टार जसवंतनगर के राम उत्सव में पेश करेंगे धार्मिक प्रस्तुति अयोध्या शोध संस्थान, रामलीला समिति मनायेगी श्री राम जन्मोत्सव ब्रज की प्रसिद्ध रंगरसिया ग्रुप अवधेश मिश्रा ठाकुर जी द्वारा रामजन्म प्रसंग व बधाई की होगी शानदार प्रस्तुति मंच पर होगी धार्मिक प्रस्तुति, इंस्टाग्राम स्टार हिना भारती, अशिवी यादव, व आकांक्षा राजपूत देंगी धार्मिक प्रस्तुति जसवंतनगर (इटावा) जसवंतनगर के विश्व प्रसिद्ध रामलीला में 30 मार्च 2023 को राम नवमी के अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान की ओर से जिला प्रशासन एवं रामलीला समिति जसवंतनगर के सहयोग से रामलीला मैदान में श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएग। राम उत्सव में धार्मिक प्रस्तुति देने के लिए लोक गायक कलाकार बाबू गप्पी, इंस्टाग्राम स्टार हिना भारती, अशिवी यादव, आकांक्षा राजपूत मैनपुरी भी मौजूद रहेंगी। सभी इंस्टाग्राम स्टार राम उत्सव में अपनी धार्मिक प्रस्तुति पेश करेंगे। यह जानकारी देते हुए श्री रामलीला समिति जसवंतनगर के व्यवस्थापक ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर व प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ने बताया राम नवमी के अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान की ओर से एवं जिला प्रशासन व रामलीला समिति जसवंतनगर के सहयोग से मैदानी रामलीला में पहली बार 30 मार्च को श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाना है। कार्यक्रम में सुबह 10 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के बाद मैदानी रामलीला के मंच पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ब्रज की प्रसिद्ध रंगरसिया ग्रुप अवधेश मिश्रा ठाकुर जी द्वारा रामजन्म प्रसंग व बधाई की होगी शानदार प्रस्तुति आयोजित होगी। जिसमें प्रसिद्ध महिला कलाकार द्वारा रामजन्मोत्सव कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे। जसवंतनगर की मैदानी रामलीला विश्व प्रसिद्ध है। रामलीला को यूनेस्को में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है इस कारण यहां के राम जन्मोत्सव पर भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं। रामलीला समिति जसवन्तनगर के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में इस ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button