जन जन की बात

समाजसेवी डॉ. सुशील सम्राट ने जन्मदिन पर तुलसी के पौधे भेंट किये

रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

समाजसेवी डॉ. सुशील सम्राट ने जन्मदिन पर तुलसी के पौधे भेंट किये

इकदिल, परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट ने अपने जन्मदिन पर लोगों को तुलसी के पौधे भेंट किये l उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन कम से कम पांच पौधे लोगों को तुलसी के पौधे भेंट करेगें यह क्रम लगातार पूरे वर्ष जारी रहेगा l उन्होंने कहा कि तुलसी का धार्मिक रूप से महत्व है और औषधि रूप में अचूक दवा है l वह चाहते हैं कि हर घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए इसलिए वह खुद घर-घर जाकर तुलसी का पौधा भेंट करेगें l उन्होंने कस्बा के प्रमुख व्यवसायी देवेश कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य राघवेंद्र तिवारी, पंकज पचौरी, प्रखर चौहान, पवित्र मिश्रा सहित आदर्श प्राथमिक विद्यालय इकदिल के शिक्षक- शिक्षिकाओं को तुलसी के पौधे भेंट किये l

Related Articles

Back to top button