लोकल स्टोरी

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा सर्पदंश अब राज्य आपदा घोषित

Etawahexpress

सर्पदंश जागरूकताउत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा सर्पदंश अब राज्य आपदा घोषित हैगर्मी के मौसम से पूर्व ही क्यों न कर ली जाए सर्पदंश जागरूकता की तैयारी झाड़ फूंक से जाए जान, एंटीवेनम बचाए प्रान- डॉक्टर आशीष त्रिपाठी इटावा सर्दी की विदाई के बाद ही गर्मी का मौसम भी शुरू होगा जिसके साथ ही आगामी आने वाले माह में हाइबरनेशन के बाद जनपद में विभिन्न प्रकार के सर्पों के निकलने की भी घटनाओं में भी अवश्य ही बढ़ोत्तरी होगी एवम दुर्भाग्य से जनपद में कहीं सर्पदंश की घटना भी घटित हो ही सकती है। तब ऐसे में सर्प दंश के सही इलाज की सही समय से प्राप्त जानकारी ही आपका अमूल्य जीवन भी बचा सकती है। भविष्य की इसी प्राकृतिक समस्या व इसकी जरूरत को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी कोर्डिनेटर, यूपी मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी इटावा एवं मुख्य विकास अधिकारी इटावा से भी सर्पदंश की इस समस्या से निपटने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए पोस्टर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में की जाने वाली जनजागरूकता के बारे में अवगत कराते हुए जनहित में एक निवेदन किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए जनपद के तेज तर्रार एवं त्वरित निर्णय लेने वाले यशश्वी जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय से उसी दिन एक पत्र के माध्यम से सीडीओ/सीएमओ/डीपीआरओ इटावा को तत्काल निर्देशित भी किया गया था। तत्पश्चात विकास भवन स्थित सीडीओ कार्यालय में जनपद की यशश्वी मुख्य विकास अधिकारी महोदया प्रणता ऐश्वर्या के दिशा निर्देशन में ही एक पत्र के द्वारा जिला विकास अधिकारी के माध्यम से भी समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को नवम्बर माह में ही निर्देशित कराया गया था एवम उसी क्रम में एक अनुस्मारक पत्र भी कल जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उनके कार्यालय से जनपद के समस्त सहायक खण्ड विकास अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। जिसमे सभी सहायक विकास अधिकारी (प0) जनपद इटावा को राज्य आपदा विषयक सर्पदंश जागरूकता आधारित विशेष पोस्टर को अपने अपने अपने क्षेत्र में यथाशीघ्र लगवाने के लिए निर्देशित किया गया है जिससे कि,आने वाले समय में सर्पदंश से लोगों की आकस्मिक मृत्यु को रोकने मैं जनपद इटावा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की मदद हो व सर्प दंश के बाद होने वाली मौतों को सही जानकारी की सहायता से समय से रोका जा सके एवम लोगों का अमूल्य जीवन भी बचाया जा सके। विदित हो कि,जनपद में एक मात्र संस्था ओशन के द्वारा चलाए जा रहे सर्पदंश जागरूकता अभियान के माध्यम से जनहित में विभिन्न विद्यालयों में जाकर नि:शुल्क सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। एवं मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी के इस विशेष सर्पदंश जागरूकता अभियान के विशेष पोस्टर का विमोचन पूर्व में उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मा0 केशव प्रसाद मौर्य सहित सासंद/विधायक सदर इटावा विकास भवन इटावा में जिला प्रशासन की उपस्थिति में भी कर चुके है। विशेष बात यह है कि, इस प्रकार का विशेष सर्पदंश जागरूकता अभियान सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में से सिर्फ जनपद इटावा में ही चल रहा है।

Related Articles

Back to top button