राजनीतिलोकल स्टोरी

नेकी की दीवार कार्यक्रम में आज चौथे दिन भी कपड़े हुए वितरण

इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव

नेकी की दीवार कार्यक्रम में आज चौथे दिन भी कपड़े हुए वितरण   सेवाश्रम संगठन भरथना द्वारा चलाए जा रहे नेकी की दीवार कार्यक्रम के अंतर्गत मिडिल स्कूल रामलीला मैदान में आज चौथे दिन बसपा नेता, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी नीरज कुमार ने गरीबों को कपड़े वितरित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को सेवाश्रम संगठन द्वारा चलाए जा रहे नेकी की दीवार कार्यक्रम में शामिल होकर इस अभियान को एक नई दिशा देनी चाहिए जिससे जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर कार्यकम संयोजक ,संगठन के जिला महामंत्री राजेश यादव पूर्व सभासद ने कहा कि इस अभियान में नगर के नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी दीपक यादव,अवधेश सविता,होशियार सिंह, मुकुतराम सविता,हिमांशु पोरवाल, अवधेश यादव,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button