
श्रम विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
इटावा श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं थाना ए एच टी प्रभारी वीरेंद्र बहादुर यादव ने संयुक्त रूप से बाल श्रम को रोकने के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर जन जागरूकता अभियान चलाया
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला मंत्री इकरार अहमद युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा नगर अध्यक्ष सुदर्शन जैन सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ शहर के प्रमुख बाजारों में श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर यादव के साथ जागरूकता अभियान में शामिल हुए और लोगों से अपील की अपने अपने प्रतिष्ठानों पर छोटे-छोटे बच्चों को काम पर ना लगाएं जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने भी व्यापारियों से अपील की श्रम विभाग द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है जिसमें व्यापारी सहयोग करें और अपने अपने प्रतिष्ठानों पर नाबालिक बच्चों को नौकरी ना दें यह अभियान इटावा शहर के पचराहा गुदरी बाजार आदि स्थानों पर चलाया गया। इटावा एक्स्प्रेस से राजीव यादव की रिपोर्ट




