हिन्दू युवती को मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर प्रेम जाल में फंसाया
विष्णु राठौर इटावा एक्सप्रेस

हिन्दू युवती को मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर प्रेम जाल में फंसाया धर्मांतरण मामले में युवक को न्यायालय भेजा, युवती का हुआ मेडिकल परीक्षण
इटावा भरथना क्षेत्र में एक हिंदू युवती को झांसे में लेकर कथित तौर पर धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है, जबकि युवती से पूछताछ जारी है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम समसपुर निवासी एक व्यक्ति ने रविवार रात स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर उसकी 19 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया । मामले की गंभीरता को देखते हुए भरथना पुलिस सक्रिय हुई और एसएसआई जय सिंह, हलका इंचार्ज राजेश कुमार सहित टीम ने इंस्पेक्टर अरिमर्दन सिंह के निर्देशन में सोमवार को युवक व युवती को विरोंधी मोड़, पागल बाबा आश्रम के पास से पकड़ा । पुलिस ने बरामद किए कई संदिग्ध सामान पुलिस ने आरोपी युवक के पास से तीन मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड (जिसमें नाम सलमान अली दर्ज है), एक लॉकेट जिसमें ‘महाकाल’ लिखा हुआ था, दो काले धागे और एक जोड़ी तोड़ियां बरामद की हैं। युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह युवती से ‘राजकुमार प्रजापति’ नाम से मिलता था और एक साल से संपर्क में था। युवती को ले गया था दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक ने युवती को कुछ दिन पहले बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया था, जहां कथित तौर पर उसका धर्मांतरण कराने की योजना बनाई गई थी। युवती के परिजनों का आरोप है कि युवक ने खुद को उसी जाति (प्रजापति) का बताते हुए उसका विश्वास जीता और हिंदू रीति-रिवाजों के प्रतीक चिन्ह जैसे महाकाल लॉकेट पहनता रहा। गांव में चर्चा का विषय बनी घटना इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गरम है। ग्रामीणों में इस विषय पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हालांकि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और युवती का मेडिकल परीक्षण व बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। धारा और कानूनी कार्रवाई भरथना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम एवं अन्य संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और युवती के विस्तृत बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




