जन जन की बातलोकल स्टोरीविश्व

21 जून के विशाल योग शिविर की तैयारी पूर्ण

इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

21 जून के विशाल योग शिविर की तैयारी पूर्ण इटावा दिनांक 12.6.2022 को कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित किये जा रहे रामदास उत्सव गार्डन ग्वालियर वाई पास तिराहा समय प्रातः 5:30 विशाल योग शिविर कार्यक्रम दिनांक 21 जून 2022 की तैयारी के संबंध में एसोसिएशन के प्रान्तीय संगठन मंत्री प्रमोद राजपूत की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि योग शिविर की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है अतिथियों के भी आने की सहमति प्राप्त हो गई है सभी पदाधिकारियों को अलग- अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है,उन्होंने कहा कि इस बार का योग शिविर ऐतिहासिक होगा एसोसिएशन. के प्रांतीय महामंत्री अरविंद प्रताप धनगर ने कहा कि कोरोना समेत अनेक महामारियों से बचाव हेतु योग प्राणायाम अभ्यास की महति भूमिका रही है उन्होंने जिले के समस्त विभाग के कर्मचारियों, शिक्षकों, सेवानिवृत्ति कर्मचारियों, सेवानिवृत्ति शिक्षकों से अपील की कि भारी संख्या में योग शिविर में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाये एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि योग का कार्यक्रम प्राचीन काल से चला आ रहा है | योग करने से मनुष्य निरोग रहता है इसलिए सभी को नियमित रूप से योग करना चाहिए | एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रजनीश राठौर ने कहा कि कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले गत वर्षों की भांति इस वर्ष का योग शिविर विशाल होगा | उन्होंने कर्मचारी साथियों से अपील की कि योग शिविर में अपने परिवार को भी साथ लेकर आये | जिससे योग शिविर सफल हो सके | इस अवसर पर एसोसिएशन के कर्मचारी नेता रामविलास यादव, वृजेश दुबे, अनिल वाजपेई, आनंद शुक्ला, अनिल यादव, प्रशान्त गौड़, जयन्त शुक्ला, वीरेन्द्र वर्मा, वृजमोहन यादव, सतेन्द्र महेश्वरी, श्रवण वाजपेई, नितिन यादव, ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये | बैठक के अन्त में बैठक की अध्यक्षता करते हूए एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन मंत्री प्रमोद राजपूत ने कहा कि कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश में एक ऐसा संगठन है जो कर्मचारियों की समस्याओं के साथ- साथ कर्मचारियों के स्वास्थ्य से संबंधित योग शिविर, स्वास्थ्य शिविर जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी करता है | उन्होंने कहा कि नियमित योग, प्राणायाम जीवन के लिए बहुत आवश्यक है | इनके अभ्यास से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है | बैठक में अरविंद यादव, मंजीत कठेरिया, नीरज राजपूत अतुल प्रजापति, चन्दन, सतीश यादव, रणधीर गोयल, नीलू दुबे, सलीम, देवेंद्र पाल, सिंटू शर्मा, दिलीप यादव, किशनप्रकाश,अजय, शमशाद अहमद, निसार अहमद, चन्द्रभान यादव, जितेंद्र वाजपेई, जयकुमार, विशाल, अनिल राजपूत सहित विवेक यादव , सुमित यादव, सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे |
ब्यूरो रिपोर्ट राजीव यादव इटावा एक्सप्रेस

Related Articles

Back to top button