
चोरी की घटना का सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी मात्र 8 घंटे में
इटावा पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17.5.2022 को ट्रांसपोर्ट कंपनी गोदाम से 11 लाख10 हजार रुपये की चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए मात्र 8 घंटे में एक अभियुक्त को चोरी की गयी शत प्रतिशत धन राशि 11 लाख10 हजार रुपये नगदी एवं अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के नेतृव में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17.5.2022 को ट्रांसपोर्ट कंपनी गोदाम से 11 लाख10 हजार रुपये की चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए मात्र 8 घंटे में एक अभियुक्त को चोरी की गयी शत प्रतिशत धन राशि 11 लाख10 हजार रुपये नगदी एवं अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 18.5.2022 को वादी अवध कुमार अग्रवाल ने थाना कोतवाली पर सूचना दी कि दिनांक 17.5.2022 की रात्रि को गाडीपुरा स्थित उसकी सोढी ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम की अलमारी से 11 लाख 10 हजार रुपये चोरी कर लिये गये है वादी की तहरीर सूचना के आधार पर तत्काल थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 162/2022 धारा 380/457 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण उक्त चोरी की घटना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चोरी की घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली से पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के संकलन के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । इसी दौरान दिनांक 18.5.2022 की रात्रि को मुखबिर की सूचना के आधार पर गोदाम से नगदी चोरी करने वाले अभियुक्तों को टीटी तिराहा से मात्र 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से11 लाख10 हजार रुपये नगदी एवं 1 तमंचा व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया ।पुलिस पूछताछ-पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद नगदी के संबंध में बताया कि यह नगदी मैने दिनांक 17.5.2022 की रात्रि को थाना कोतवाली क्षेत्र के गाडीपुरा स्थित सोढी ट्रांसपोर्ट के गोदाम से चौकीदारों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनको बेहोश कर गोदाम में रखी अलमारी से 11 लाख10 हजार रुपये चोरी कर लिये थे उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी व चौकीदारों को नशीला पदार्थ खिलाने के संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 328,411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है गिरफ्तार अभियुक्त
1. हिम्मत सिंह पुत्र रामरतन सिहं निवासी मडैया शिवनरायण थाना कोतवाली जनपद इटावा पंजीकृत अभियोग
1. मुकदमा संख्या 162/22 धारा 380, 457, 328 ,411 भादवि बनाम हिम्मत सिंह थाना कोतवाली इटावा
2.मुकदमा संख्या 163/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम हिम्मत सिंह थाना कोतवाली इटावा ।बरामदगी 1.11 लाख 10 हजार रुपये नगद चोरी किये हुए)
2. 1 तमंचा 312 बोर
3. 1 जिंदा कारतूस 3-12 बोर
पुलिस टीम निरीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह राठी प्रभारी थाना कोतवाली, व उपनिरीक्षक सन्त कुमार, उपनिरीक्षक नितिन कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल दीपचन्द, कॉन्स्टेबल विवेक कुमार, कॉन्स्टेबल नितिन कुमार
ब्यूरो रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस विनीत कुमार




