पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी प्रेमबाबू उर्फ भूरा गिरफ्तार
इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी प्रेमबाबू उर्फ भूरा गिरफ्तार 
फिरोजाबाद, 7 अप्रैल 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मटसेना थाना पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को 25 हजार रुपये के इनामी व वांछित अभियुक्त प्रेमबाबू उर्फ भूरा को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ मटसेना थाना क्षेत्र की खडेरिया से हरदासपुर जाने वाली सर्विस रोड पर हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अभियुक्त किसी वारदात की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक फिसल गई और खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रेमबाबू उर्फ भूरा पुत्र श्याम बाबू शर्मा निवासी बवाइन, थाना खैरगढ़, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई। वह मटसेना थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 224/2024 धारा 103(1)/238/140(1)/3(5) बीएनएस में वांछित था। प्रेमबाबू पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।बरामदगी: गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 315 बोर तमंचा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, और एक काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) बरामद हुई है।हत्या में थी संलिप्तता: प्रेमबाबू अपने साथियों धीरेन्द्र उर्फ मिन्नू और रब्बी उर्फ रबजीत के साथ मिलकर रविकान्त नामक युवक की हत्या में शामिल था। उन्होंने रविकान्त को घर से काम के बहाने बुलाया, शराब पिलाई, मारपीट की और फिर आनंदीपुर करकौली के जंगल में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस टीम को सराहना: इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार चौहान, उप निरीक्षक अमित तोमर (प्रभारी सर्विलांस/एसओजी), उ0नि0 प्रशान्त माठा, उ0नि0 अभय सिंह, है0का0 जितेन्द्र सिंह, का0 हेमराज सिंह और का0 विक्रम सिंह शामिल थे। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।




