शिक्षा

श्री नवाब सिंह महाविद्यालय में भव्य टैबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न 

इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद गौरव

श्री नवाब सिंह महाविद्यालय में भव्य टैबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न

फिरोजाबाद, राजा ताल। श्री नवाब सिंह महाविद्यालय में विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, महाविद्यालय प्रबंधक प्रेम प्रकाश यादव और महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पूरन सिंह यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में शिक्षा को आधुनिक संसाधनों से जोड़ना बेहद जरूरी है, जिससे छात्र नई तकनीकों का लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।
महाविद्यालय प्रबंधक प्रेम प्रकाश यादव ने कहा कि संस्थान छात्रों की प्रगति और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी महाविद्यालय इसी तरह छात्रों के शैक्षिक विकास के लिए कार्य करता रहेगा।इस अवसर पर सैकड़ों छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए, जिससे वे अपनी पढ़ाई को और अधिक प्रभावी बना सकें। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पूरन सिंह यादव ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button