दुर्घटना

दसवीं कक्षा की स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा मौके पर हुई मौत, 

इटावा एक्सप्रेस इकदिल से ऋषिकांत की रिपोर्ट

दसवीं कक्षा की स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा मौके पर हुई मौत, घटना इकदिल थाना पूर्वी तिरहा नेशनल हाईवे 19 की बताई जा रही है, बताया गया है कि छात्रा साइकिल से स्कूल जा रही थी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक छात्रा को रौंदकर हुआ फरार, घटनास्थल की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची थाना इकदिल पुलिस,  थाना इकदिल पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा, कस्वा इकदिल पूर्वी तिरहा नेशनल हाईवे शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे छात्रा देवकी पुत्री अवधेश उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी जगमोहनपुर अपने घर से ज्ञानचंद्र जैन इंटर कॉलेज जा रही थी. बिजली घर से पहले साइकिल खराब होने के कारण नेशनल हाईवे बकेवर की ओर साइकिल सही कराने के लिए हाईवे पर पहुंची तेज गति से आते हुए कंटेनर छात्रा को टक्कर मारते हुए भाग गया, छात्रा के ऊपर ट्रक चढ़ने से घटनास्थल पर मौत हो गई, घटना की सूचना हाईवे पर बनी दुकान के दुकानदार ने थाना इकदिल पुलिस को भेजी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रणबहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, शव का पंचनामा भर शव को पोस्ट मार्टम हाउस भेजा,  मृतका के पिता अवधेश राजपूत द्वारा बताया गया हमारी पुत्री कक्षा दसवीं की छात्रा थी अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जाती थी हमारे दो पुत्री एक पुत्र है यह मेरी मझली पुत्री थी मृतका की मां का रो रो कर बुरा हाल है, थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया छात्रा को रोकने वाला कंटेनर का नंबर हमारे पुलिसकर्मियों द्वारा ले लिया गया है मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है

Related Articles

Back to top button