ताजा ख़बरें

ग्राम प्रधान संगठन इटावा ने प्रधानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

इटावा एक्सप्रेस रिपोर्टर पवन सिंह

ग्राम प्रधान संगठन इटावा ने प्रधानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन इटावा के प्रधानों ने जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेंगर के नेतृत्व में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय जिलाधिकारी महोदय अवनीश राय जी को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन मे 12 सूत्री मांगो को रखा गया प्रधानों ने मांग की है कि चुनाव से पूर्व प्रशासकों द्वारा निकाले गये धन का व्यौरा प्रधानों को सौपा जाये ताकि कराये गये कार्यो का सत्यापन हो सके। लेखपाल और सचिवों को ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य किया जाये ताकि प्रधान के साथ जनता की समस्याओं का तुरन्त निदान किया जा सके। पंचायत सहायको और रोजगार सेवकों पर अंकुश लगाया जाये ताकि वे मनमानी ना करें। पंचायतो में ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर प्रधानों को ही कार्य करने का अधिकार दिया जाये जिससे कार्य की गुणवत्ता उत्तम हो सके। कराये गये कार्यो का भुगतान एम बी होने के तुरन्त बाद तीन दिन में किया जाये। निर्दोष प्रधानो पर की गयी 95(1)छ: की कार्य वाही पर रोक लगाते हुये उनके अधिकार जल्द से जल्द वापस किये जाये। गौशालओ के प्रवंधन हेतु समुचित धन की व्यवस्था कराई जाये साथ ही गौशालाओं के इंटरलॉकिंग का तुरन्त भुगतान किया जाये गौशालाओं को लेकर प्रधानों पर किसी प्रकार की कार्यवाही न की जाये।इस अबसर पर  डॉक्टर राजेश सिंह चौहान जिला प्रवक्ता प्रधान संगठन इटावा अमित भदौरिया मुखिया कांयछी कोषाध्यक्ष, विकास कठेरिया महामंत्री, बृजेन्द्र सिंह, हरगोविंद सिंह, धर्मेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, नवीन कुमार, दीपक कुमार, कुशल पाल सिंह ,हाकिम सिह, कवीर सिंह, इन्द्रपाल सिंह, रामदस आदि प्रधान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button