
के0के0कालेज के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
ज्योतिबा फुले स्टेडियम,इटावा में के.के.कालेज के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन करते हुए एसडीएम सदर विक्रम राघव ने कहा कि आज खेलो में छात्राएं भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है ये खुशी की बात है कर्म क्षेत्र महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है, यहां के छात्र छात्राएं प्रादेशिक एवम राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कालेज का नाम रोशन करेंगे ।
प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त किए एवम प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को मै बधाई देता हूँ,साथ ही मुझे समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए कालेज परिवार का आभार व्यक्त करता हूंँ प्राचार्य डॉक्टर महेन्द्र सिंह ने कहा कि दो दिन चले इस खेलकूद समारोह में छात्र एवम छात्राओं ने पूरी उमंग एवम उत्साह के साथ भाग लिया,जिसमेें छात्राओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही । महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में काफी प्रतिभा है,बस उनको मौका देने की जरूरत है। महाविद्यालय छात्र छात्राओं को हर संभव सुविधा देने के लिए कृतसंकल्पित है। समापन समारोह में उपमंत्री,प्रबंध समिति डॉक्टर श्रीकांत,उपाध्यक्ष, प्रबंध समिति श्री सतेन्द्र कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर शिवराज सिंह यादव ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एसडीएम सदर विक्रम राघव,विशिष्ट अतिथियों पूर्व मेंबर उत्तर प्रदेश उच्चतर सेवा आयोग डा0अजब सिंह यादव,मंत्री प्रबंध समिति ओंकारनाथ वर्मा, उप मंत्री डा0श्रीकांत,कोषाध्यक्ष सलिल वर्मा प्राचार्य पंचायत राज राजकीय महिला महाविद्यालय डा0श्याम पाल सिंह का क्रीड़ा प्रभारी लेफ्टीनेंट डा0 सुनील सिंह सेंगर,क्रीड़ा समिति के मेंबर डॉक्टर चित्रा यादव, डा0रमाशंकर यादव, डा0पदमा त्रिपाठी, डॉक्टर मुरली, डा0सुजीत ने बुके भेट,माल्यार्पण ,शाल ओढ़ाकर एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया ।
समापन समारोह में डा0सुचित्रा वर्मा, डा0उदयवीर, डा0अनिल यादव, डा0राजवीर सिंह, डा 0अजरा बेगम, डा0सुरभि यादव,डा0अंकुर वर्मा, डा0सुशील,कौशलेंद्र,मधुसूदन,पवन,आशीष पटेल,अवनींद्र,मनोज,आलोक पटेल, रतन कुमारी,विनय ,शालू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
आज हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाला फेंक छात्र में एमए प्रथम वर्ष के सतेन्द्र सिंह प्रथम स्थान, बी ए प्रथम वर्ष के करनवीर दितीय स्थान,बी ए थर्ड के गजेंद्र यादव ने थर्ड स्थान।भाला फेंक छात्राओं में बी ए प्रथम सेमेस्टर की प्रिया प्रथम स्थान, बीएससी प्रथम सेमेस्टर की शोभा राजपूत सैकिंड स्थान,बीएससी प्रथम सेमेस्टर की रागिनी राजपूत ने थर्ड स्थान,400 मीटर छात्र दौड़ में बी ए सैकंड के साहिल ने प्रथम बी ए प्रथम के रणवीर सिंह ने सैकिंड ,बी ए सैकिंड के स्पर्श ने थर्ड स्थान,400 मीटर दौड़ बी ए प्रथम की रश्मि भौदोरिया ने प्रथम,बी ए प्रथम की शिवी ने सैकिंड,बी ए प्रथम की शालिनी सिंह ने थर्ड स्थान,1500 मीटर दौड़ छात्र में बी ए प्रथम के साहिल ने प्रथम,बीएससी सैकिंड के अजय पाल सैकिंड,बी ए प्रथम के ब्रजेश कुमार ने थर्ड स्थान,1500 मीटर दौड़ छात्राओं में बी ए सैकंड की राखी ने प्रथम,बीएससी प्रथम की साक्षी पांडे ने सैकिंड,बीएससी प्रथम की रागिनी राजपूत ने थर्ड स्थान,लंबी कूद बीएससी सैकिंड के अंशुल बरुआ ने प्रथम,बी ए प्रथम के अरुण कुमार ने सैकिंड स्थान,बीएससी प्रथम के अंशू एवम बीएससी प्रथम के राजा ने संयुक्त रूप से थर्ड स्थान,लंबी कूद छात्रा में बीएससी प्रथम की शोभा राजपूत प्रथम,बीएससी प्रथम की शोभा राजपूत सैकंड,बीएससी सैकिंड की रिया एवम बी ए प्रथम की पूनम चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान,3000 मीटर दौड़ छात्र में बी ए सैकिंड के साहिल ने प्रथम,बी ए सैकिंड के आकाश सैकिन्ड,बीएससी थर्ड के अजय पाल थर्ड स्थान,शिक्षक दौड़ 300 मीटर में डा0अजय कुमार प्रथम, डा0प्रधुमन्न यादव सैकिंड, डा0हेमसिंह ओझा थर्ड,शिक्षेंत्तर कर्मचारी 300 मीटर दौड़ राजेश कुमार प्रथम ,विक्रांत सैकंड,विनय बाबू थर्ड स्थान के साथ साथ रस्साकसी में डा0आर एस यादव की टीम विजई हुई ।




